जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बेहद महत्वपूर्ण : प्रो. राजर्षि

  • महायोगी गोरखनाथ विवि के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में दीक्षारंभ सप्ताह का दूसरा दिन

नागरिक सत्ता ब्यूरो,

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ सप्ताह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जैव एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजर्षि कुमार गौड़ ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बहुत महत्वपूर्ण है। लक्ष्य तय होने पर ही सफलता की सटीक कार्ययोजना व रणनीति बनाई जा सकती है।

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रो. राजर्षि ने कहा कि हमेशा अपने करियर को लेकर सजग रहें और पढ़ाई इस प्रकार करें कि नौकरी के लिए संघर्षरत न होना पड़े। इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं व सुझाव आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हम सभी को मूल्य व अनुशासन की महत्ता को समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा हर विद्यार्थी संस्था का अनिवार्य अंग है। संस्था के सभी अंग जब मिलकर आगे बढ़ेंगे तभी व्यक्तिगत और सामूहिक सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। 

संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्रों में आ रहे नए-नए प्रयोगों से परिचित कराया। उन्होंने क्रेडिट सिस्टम, ग्रेड सिस्टम, सेमेस्टर सिस्टम के बारे में विस्तार से चर्चा की। संचालन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही