भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, में “मेरी माटी मेरा देश” अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे तिरंगा रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, एकल देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 30 अगस्त के बीच किया गया। साथ ही सभी सभी प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

सारा देश मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की संयोजक डीन सामाजिक विज्ञान संकाय प्रोफेसर चंदना डे एवं डीन एकेडमिक प्रोफेसर सौबान सईद उपस्थित रहे। प्रोफेसर सौबान सईद ने अपने उदघोष में छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हे बधाई दी। संयोजक प्रोफेसर चंदना डे ने कुलपति को उनके मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी संयोजकों एवं निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य, शिक्षा शास्त्र विभाग, विभा सिंह ने किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही