भाषा विश्वविद्यालय के खेल परिषद द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में 22-24 नवंबर के मध्य विश्वविद्यालय के खेल परिषद द्वारा टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं वॉलीबाल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में टेबल टेनिस पुरुष वर्ग मे दैविक सिंह ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय एवं विपिन गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस महिला वर्ग मे प्रीती कुमारी ने प्रथम, क्षमा यादव ने द्वितीय एवं अनस सदाकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

बैडमिंटन पुरुष वर्ग मे प्रिंस कुमार ने प्रथम, दीपांशु वर्मा ने द्वितीय एवं अविनाश मालविय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन महिला वर्ग मे प्रज्ञा सिंह ने प्रथम, आशना खातून ने द्वितीय एवं अनस सदाकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

वॉलीबाल पुरुष वर्ग मे ध्यानचंद टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसका नेतृत्व रमंदीप यादव द्वारा किया गया। द्वितीय स्थान मिल्खा सिंह टीम ने प्राप्त किया जिसका नेतृत्व शादाब आलम ने किया तथा तृतीय स्थान नीरज चोपड़ा टीम ने प्राप्त किया जिसका नेतृत्व सच्चिदानंद यादव ने किया। 

प्रतियोगिताओं का संचालन रोहित यादव शोध छात्र एवं डॉ हसन मेहदी द्वारा किया गया। खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला एवं सचिव मो शारिक ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही