अधिकारियों को सकारात्मक सोच, सृजनात्मक तथा मानवता के साथ कार्य करने की आवश्यकता हैः राज्यपाल

  •  कोई भी फरियादी आपके पास से निराश होकर न जायेः आनंदीबेन पटेल

  • अधिकारी आंगनबाडी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनायेंः आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 तथा भारतीय वन सेवा 2018-19 बैच के 24 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि आप अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में जा रहे हैं। सरकार तथा आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपका प्रयास होना चाहिये कि अपने विभाग के दायरे से बाहर निकलकर अन्य विभागों से तालमेल बनाकर जनहित के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कोई भी फरियादी आपके पास से निराश होकर न जाये।

राज्यपाल ने कहा कि तैनाती के दौरान सभी नवोदित अधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि दूरस्थ इलाकों, वनों आदि क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों के बच्चों को समुचित शिक्षा प्राप्त हो और वहां पर आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब आपके अन्दर एक सकारात्मक सोच, सजृनात्मकता तथा मानवता हो, तभी आप लोगों के दिलों में अपना स्थान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या को दूर करने के लिए आप को स्वयं उस समस्या को महसूस करना होगा, तभी आप पीड़ित व्यक्ति को राहत दे पायेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि आप सभी का यह दायित्व है कि अपने जनपदों में स्थित जेलों का भ्रमण कर, वहां बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात निराकरण का प्रयास करने और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर भी अंकुश लगाने का सुझाव दिया। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही बीमारियों जैसे सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप आदि घातक बीमारियों के संबंध में जागरूकता के साथ-साथ जांच के लिए शिविर लगाकर उपचार में सहयोग करें। उन्होेंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाये, देश को टी0बी0 मुक्त बनाने हेतु क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लेने की सलाह दी, इससे आपको संतुष्टि मिलेगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने परिवीक्षा अवधि में किये गये कार्यों तथा उनसे प्राप्त अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव राज्यपाल  कल्पना अवस्थी, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू सहित प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही