पुलिस की शौर्य पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के लोग आज सुरक्षित एवं भयमुक्त हैंः एके शर्मा

  • शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज में उ0प्र0 पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दियाः एसएन साबत

लखनऊ। उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर शक्ति भवन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एसएन साबत द्वारा पुलिस झण्डा दिवस का फ्लैग लगाया गया और पुलिस महानिदेशक का संदेश भेट किया गया। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज, प्रबन्ध निदेशक गुरु प्रसाद एवं पंकज कुमार को भी झण्डा प्रतीक प्रदान किया गया। एके शर्मा ने पूरे पुलिस विभाग को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके शौर्य पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के लोग आज सुरक्षित एवं भयमुक्त हैं।

उ0प्र0 पॉवर कॉरपोरेशन की सतर्कता इकाई के पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एस0एन0 साबत द्वारा सतर्कता इकाई मुख्यालय में उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस, 2022 के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि 23 नवम्बर, 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा उ0प्र0 पुलिस और पीएससी बल को कलर एवं ध्वज प्रदान किया गया था। यह फ्लैग उ0प्र0 पुलिस एवं पीएससी बलों द्वारा सभी क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप प्रदान किये गये थे, तभी से इस तारीख को पुलिस झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है। गर्व की बात है कि उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। 

सतर्कता मुख्यालय शक्ति भवन लखनऊ में कैप्टन एमएम बेग, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), डॉ श्रीप्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक (अपराध), अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमांचल), सन्तोष कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), राजेश कुमार यादव संयुक्त निदेशक (अभियोजन), ज्ञान प्रकाश अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) व अन्य अधिकारीगण को पुलिस मोंनोग्राम व झण्डा प्रतीक प्रदान किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही