भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में 32 विद्यार्थियों का चयन

  • प्लेसमेंट ड्राइव में 2.5-3.5 लाख का पैकेज मिला 

लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत "32" विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला। 

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी तथा प्लेसमेंट सेल की सदस्या निधि सोनकर ने निभाई। इन विद्यार्थियों का चयन नोएडा की कंपनी रेनॉल्ट निसान और टीम लीज़ में हुआ है। दोनों कम्पनियों के एचआर अनुपम और नरेश ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जिसमें उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को चयनित किया गया। इन सभी विद्यार्थियों को 2.5 -3.5 लाख का पैकेज दिया गया है। 

डॉ तनु ने बताया कि ड्राइव को आयोजित करने में मकैनिकल विभाग के इंचार्ज विवेक वाजपेयी तथा रमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिसर में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर रहा है।

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही