अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षा गृह में चतुर्थ कूंग फ़ू दिवस का किया गया आयोजन

  • कार्यक्रम में कूंग फू के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया 

  • कार्यक्रम में कूंग फू के जनक बोधि धम्मा के जन्मदिन पर केक काटा गया 

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कूंग फू दिवस के अवसर पर कूंग फ़ू फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आज लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षा गृह में चतुर्थ कूंग फ़ू दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कूंग फू के जनक बोधि धम्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात बोधि धम्मा के जन्मदिन पर नेपाल के कूंग फू विशेषज्ञ ग्रैंड मास्टर सिद्धार्थ लामा के साथ अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबडे ने तलवार से केक काट कर समारोह का उद्घाटन किया गया।

मूलतः दक्षिण भारत के रहने वाले बोधि धम्मा ने भारत से कूंग फू की कला लेकर चीन गए और वहां व्यापक रूप से इसे फैलाया और प्रचार प्रसार किया जिसे आज पूरा विश्व जानता है। कुंग फू एक ऐसी कला है जो महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को आत्म रक्षा के गुण सिखाता है।

कार्यक्रम में कूंग फू के छात्र छात्राओं द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। खास तौर पर छात्राओं ने मुसीबत में पड़ने पर कैसे आत्मरक्षा करनी चाहिए इसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कूंग फू के छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, योगेश श्रीवास्तव, चन्द्रसेन शर्मा, जेपी शुक्ला, नीलांश ग्रुप ऑफ कम्पनी के निदेशक आकाश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा की कूंग फू एक प्राचीनतम कला है जिसे दक्षिण भारत से बोधि धम्मा द्वारा चीन ले जाया गया जो आज पूरी दुनिया में प्रासंगिक है । उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालयों में इसका प्रशिक्षण हो तो छात्र छात्राएँ आत्म रक्षा और आत्म विश्वास से लबरेज़ और पारंगत होंगे। 

समारोह में बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव एसएम बोबडे, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रसेन शर्मा, राघवेंद्र सिंह, निष्पक्ष दिव्य संदेश की संपादक रेखा गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गौतम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही