विधानसभा नियमावली 1958 में अब बदलाव की जरूरत है: सतीश महाना

  • विधानसभा के हर सदस्य के अनुभवों का लाभ विधानसभा तथा जनमानस को मिलना चाहिए: विधानसभा अध्यक्ष

  • जल्द ही ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ की तरह यूपी विधान सभा में ‘सर्वश्रेठ विधायक’ चुनने की शुरु होगी परंपरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने आज शोध उपाधि धारकों तथा पूर्व शासकीय सेवा में रहे विधायको के साथ आयोजित एक बैठक में कहा कि सदन के सदस्यों को क्षेत्र के विकास तथा जनसेवा के साथ अपने विशेष योग्यता के उपयोग पर भी काम करना चाहिए। 

श्री महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के हर सदस्य को अपने अनुभवों का लाभ विधानसभा तथा जनमानस को देना चाहिए। हम विधायक के रूप में अपने क्षेत्र के लिए और क्या कर सकते हैं। इस बात को सदन में रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ की तरह यूपी विधान सभा में ‘सर्वश्रेठ विधायक’ भी चुने जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दावा नही करता कि पांच साल में सब कुछ बदल दूंगा परंतु जो एक लौ जलाई है उसकी रोशनी दूर तक जाएगी। श्री महाना ने कहा कि विधानसभा एक परिवार की तरह है। इसमें अच्छे और कुछ कम अच्छे विधायक हो सकते हैं। लेकिन हमें अपने परिवार की तरह सबकी चिंता करनी है।

विधानसभा अध्यक्ष इससे पहले 40 वर्ष तक के युवा विधायकों, डाक्टर्स, बीबीए एमबीए, सीनियर तथा महिला विधायकों के साथ समूह बैठकें कर चुके है। उसी श्रंखला में आज उन्होंने यह बैठक आयोजित की थी।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा पक्ष-विपक्ष की जो जिम्मेदारी है। वह हमें एकजुटता के साथ निभाना चाहिए, हम पहले तो एक सदन के सदस्य हैं। हमने महिला विधायकों का जब विशेष सत्र आयोजित किया तो लोकसभा सहित पूरे देश में इसकी चर्चा हुई। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रथम बार महिला सदस्यों हेतु विशेष सत्र पर प्रकाशित बुकलेट को अब हम देश की सभी विधान सभा की महिला सदस्यों को भी भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सदन में चुनकर आए हुए सभी सदस्यों का सम्मान है। विधान सदस्यों को यह नहीं दिखाना है कि कौन कितना बेहतर है बल्कि हम क्या और बेहतर कर सकते हैं। इसपर काम होना चाहिए।

श्री महाना ने कहा कि समय के साथ अब इस बात को भी महसूस किया जा रहा है कि विधानसभा नियमावली 1958 में अब बदलाव की जरूरत है। जिस समय नियमावली बनी थी उस समय के कार्य और अब के कार्य व्यवहार में काफी अंतर आया है। इसलिए इसमें संशोधन की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। विधानसभा नियमावली में इस पर 65 साल बाद काम किया जा रहा है। उम्मीद इस बात की है कि नए वर्ष के पहले सत्र में इसे सदन में रखा जा सकेगा। जिस पर परिचर्चा भी कराई जाएगी। विधायक अपनी प्रतिभा से जनता को कैसे लाभ दे सकतें हैं, इस पर काम करने की और जरुरत है। हम पांच साल में उनके हित के लिए अधिक से अधिक विकास कार्य करायें, जिससे जिले में आपकी एक अलग पहचान बनें। साथ ही विधायक इस बात का भी प्रयास करें कि देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि को और कैसे निखारा जा सके।  

बैठक में रायबरेली ऊंचाहार के विधायक मनोज पाण्डेय ने अठारहवीं विधानसभा के इस बदलाव के लिए अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना की सराहना करते हुए कहा कि नई परंपरा की शुरुआत कर आपने पूरे सदन को गौरन्वित करने का कार्य किया है। आपके द्वारा समूह बैठकों तथा महिला विधायकों के लिए आहूत विशेष सत्र की चर्चा पूरे देश में हुई है। अध्यक्ष जी ने जो नई परम्परा डाली है। उससे निश्चित रूप से विधायिका के प्रति नकारात्मक सोच मे बदलाव आएगा। पहली बार इस तरह के प्रयास से लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब यूपी विधानसभा की चर्चा पूरे देश में हो रही है।  

जनपद बलरामपुर गैसड़ी विधानसभा से निर्वाचित श्री एसपी यादव भी विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा नए प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्युटन की तरह ही आप के विचार भीशोध परक है। आप विधानसभा के रिसर्चर है।

जनपद देवरिया से निर्वाचित शलभ मणि त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष के नए प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी सदस्य जिस भी विशेष योग्यता के साथ आयें हैं। उन सभी से सहयोग लेकर उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि सदन के सदस्य विधानसभा के बाहर भले ही अलग अलग दलों से हों पर सदन के अंदर हम सबको आईपीएल टीमों के सदस्यों की तरह रोल निभाना चाहिए।  

असीम अरुण ने कहा कि आजादी के बाद भी सरकारी तंत्र में परिवर्तन न होने के कारण भी दिक्कतें होती है। आजादी के बाद इसे बदलने की जरूरत थी पर इसे बदला नही जा सका। जो भी सरकारें आई। उन्होंने इस तंत्र को बदलने का प्रयास नहीं किया। यूपी में अभी भी सचिवालय कहा जाता है जबकि कई राज्यों में अब इसे मंत्रालय कहा जाने लगा है। इसमें भी बदलाव की जरूरत हैं।

इस मौके पर आशीष कुमार सिंह आशू, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, ब्रजभूषण राजपूत, डॉ पल्लवी पटेल, डॉ अवधेश सिंह, डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अनिल कुमार मौर्य, तेजपाल सिंह नागर, डॉ डीसी बर्मा, साकेन्द्र प्रताप बर्मा, सीताराम बर्मा, श्याम बिहारी लाल, डॉ आसीम कुमार तथा डॉ धर्मपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। इन समूह बैठकों से गौरन्वित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की समूह बैठकों से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

  1. Apart from a great video games library, the on 바카라 사이트 line casino presents partaking bonuses, a VIP programme and quite a few tournaments. When you are a buyer of a web-based on line on line casino Canada, actual money is what you spend to place bets for getting winnings, so making a deposit is a wanted step. Moreover, with this union, Happy will benefit from the popularity that comes with combining its portfolio with Swintt’s globally acknowledged portfolio. It is a relatively younger on line casino model, officially launched in August this yr, with a very bespoke portfolio consisting of online on line casino video games. This online on line casino presents their slots players a variety of|quite lots of|a wide selection of} on line casino bonus codes to choose from|to select from}, together with a large crypto deposit bonus and one other with free spins.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही