पुरस्कार वितरण के साथ एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एस्पेरांजा 2022 का हुआ समापन

लखनऊ। विद्यार्थियों में स्कूल स्तर से ही इकॉनामिक्स और बिजनेस के संदर्भ में अभिरूचि बढ़ाने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड कैंपस, द्वारा कार्यक्रमों की दो दिवसीय श्रृंखला एस्पेरांजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे संगोष्ठी, हास्य और व्यंग्य, नुकक्ड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, बडिंग बिज़, हेफेस्टस और डिजिटल पैलेट आदि की प्रस्तुति की गयी। 

इस भव्य आयोजन में लखनऊ के 11 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। एस्पेरांज़ा के इन दो दिनों के दौरान, नुक्कड़ नाटक, बिज़ क्विज़, और सबमिशन ऑफ़ डिजिटल पैलेट प्रतियोगिताएं का आयोजन हुआ, जिसमें इन विद्यालयों से आई टीमों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी भाग लेने वाले स्कूलों का आभार व्यक्त करने के लिए एक समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सभी ने प्रतिभागियों के उत्साह और कार्यक्रम के सुचारू संचालन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड की प्रिंसिपल रचना मिश्रा ने प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई दी और कहा कि हर सफल आयोजन के पीछे विद्यार्थियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत, दृढ़ता और लगन का हाथ होता है जो हर आयोजन को असाधारण बनाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में इस कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही