संदेश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिष्टाचार भेंट की

चित्र
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज राष्ट्रपति भवन में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की और उत्तर प्रदेश के विकास एवं राजनैतिक गतिविधियों पर चर्चा भी की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पत्नी अनीता महाना ने भी राष्ट्रपति से भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने पर सपत्नी आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।

वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को सम्मानित

चित्र
लखनऊ। पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने तथा पत्रकारिता के नवीन प्रतिमानों का सृजन करने वाले लखनऊ जर्नलिस्ट एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्त वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संस्थापक सदस्य जेपी बाजपेयी, कोमल द्विवेदी, एसके शुक्ल, विजय त्रिपाठी तथा एम पी दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।

एक परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा मनाया गया बाल दिवस

चित्र
उपहार पाकर बच्चों के खिले चेहरे  लखनऊ। बाल दिवस के अवसर पर अलीगंज स्थित एक परिवर्तन फाउंडेशन में निशुल्क शिक्षा पा रहे बच्चो के साथ वीरांगना संस्था से प्रिया मिश्रा के निर्देशन एवं एक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञान तिवारी के सह निर्देशन में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चो ने नृत्य, गायन एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चो को स्टेशनरी वितरण किया गया जिसमे कॉपी पेंसिल रबर कटर के साथ सूक्ष्म जलपान भी दिया गया। बच्चे अपनी कला को प्रदर्शित करके एक तरफ जहां खुश थे वही उपहार पाकर उनकी खुशी दुगुनी हो गई थी। इस अवसर पर एक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञान तिवारी, सदस्य रिजवान अली, शुभम गुप्ता, विशाल कनोजिया, शनि कनोजिया, सुशील एवं सोशल एक्टिविस्ट बृजेंद्र बहादुर मौर्य, अंजली पांडे इत्यादि मौजूद रहे।

लखनऊ में 42 किमी के फूल मैराथन का आयोजन

चित्र
रनबाज ग्रुप के धावकों ने भाग लेकर पूरा किया मैराथन इस मैराथन में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता रुपेश कुमार सहित लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया  जिसका उदय होना निश्चित है, प्रकृति उसके लिए खुद रास्ता बना देती है: क्षितिज तिवारी  लखनऊ। कोविड 19 के बाद पहली बार इकाना स्टेडियम में "The Run" बड़े मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में रनबाज ग्रुप के धावकों ने भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाले रनबाज ग्रुप के रनर्स नूतन सिन्हा, अमर्त्य सिन्हा और आरपी सिंह ने फुल मैराथन की 42 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। प्रेमलता गुप्ता,  कंचन यादव और मनीष श्रीवास्तव 21 किलोमीटर में भाग लिए जिसमें प्रेमलता गुप्ता 21 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त की।  रन पूरा होने के बाद सेल्फी लेते रनर्स  रूपेश कुमार, डॉ अनामिका शुक्ला, चितिज तिवारी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ अनुराग, अनिल वर्मा, नायला खान और अनामिका भदोरिया ने 10 किलोमीटर में भाग लेकर दौड़ को पूरा किया। रंगबाज के बाकी नए रन 5 किलोमीटर में भाग लेकर अपना लक्ष्य पूरा किया।  लखनऊ में मैराथन के संचालन की व्यवस्था सुरभि त्रिपाठी द्वारा बहुत भव्

रमेश कुमार सिंह ने वृद्धाश्रम में कम्बल एवं साल का वितरण किया

चित्र
देवरिया। दीवानी न्यायालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपनी पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर आज मेहड़ा पुरवा में स्थित वृद्धा आश्रम में अपना जीवन व्यतीत कर रहे वृद्ध माताओं एवं पुरूषों को साल एवं कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर श्री सिंह की र्धमपत्नी के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे। शरद श्रृतु के शुरू होने पर कम्बल पाकर संवासिनीयों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने श्री सिंह की पुत्री को दिर्घायु जीवन की शुभकामनाएं भी दी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत नवाबगंज का स्थलीय निरीक्षण कर डेंगू पीड़ितों से की मुलाकात

चित्र
डेंगू पीड़ित फातिमा पत्नी मोहम्मद सलीम, रजिया बेगम, असलम पुत्र कल्लू से मुलाकात की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवाबगंज के अधीक्षक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उन्नाव जनपद की नगर पंचायत नवाबगंज के पछियाव वार्ड-02 में डेंगू के मरीजों को लेकर आ रही शिकायतों पर आज स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की नाले-नालियों, सड़कों एवं गलियों की साफ-सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा दवा एवं चूना के छिड़काव को देखा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी डेंगू के मरीजों के बारे में एवं अन्य बीमारियों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने नवाबगंज के पछियाव वार्ड-02 के डेंगू पीड़ित निवासी फातिमा पत्नी मोहम्मद सलीम, रजिया बेगम, असलम पुत्र कल्लू से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। वार्ड के बच्चे, बूढ़े-बुजुर्गों से भी मिले और महिलाओं से भी घर में बीमार व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि कुछ दिन पहले यहां पर बहुत से लोग बीमार पड़ गए थे, लेकिन अब स्थिति ठीक है। 15 वर्ष के आनंद वर्मा ने बताया कि उनकी मम्मी उषा देवी क

पुरस्कार वितरण के साथ एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एस्पेरांजा 2022 का हुआ समापन

चित्र
लखनऊ। विद्यार्थियों में स्कूल स्तर से ही इकॉनामिक्स और बिजनेस के संदर्भ में अभिरूचि बढ़ाने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड कैंपस, द्वारा कार्यक्रमों की दो दिवसीय श्रृंखला एस्पेरांजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे संगोष्ठी, हास्य और व्यंग्य, नुकक्ड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, बडिंग बिज़, हेफेस्टस और डिजिटल पैलेट आदि की प्रस्तुति की गयी।  इस भव्य आयोजन में लखनऊ के 11 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। एस्पेरांज़ा के इन दो दिनों के दौरान, नुक्कड़ नाटक, बिज़ क्विज़, और सबमिशन ऑफ़ डिजिटल पैलेट प्रतियोगिताएं का आयोजन हुआ, जिसमें इन विद्यालयों से आई टीमों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी भाग लेने वाले स्कूलों का आभार व्यक्त करने के लिए एक समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सभी ने प्रतिभागियों के उत्साह और कार्यक्रम के सुचारू संचालन की प्रशंसा की। इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड की प्रिंसिप