हर्षोल्लास से मनाया गया डॉ जगदीश गाँधी का जन्मदिन


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व विश्व एकता के प्रबल समर्थक, प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी का जन्मदिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास, सादगी व सद्भावना के साथ मनाया गया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में CMS कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों ने अपने आध्यात्मिक अभिभावक डॉ जगदीश गाँधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां देते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं दूसरी ओर डॉ गाँधी को शुभकामना देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर सीएमएस की संस्थापिका निदेशिका डॉ भारती गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो गीता गाँधी किंगडन, सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्या समेत अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ जगदीश गाँधी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि सीएमएस के कर्तत्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों की बदौलत ‘विश्व एकता की गूंज’ अब सारे विश्व में सुनाई देने लगी है। मुझे विश्वास है कि विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व संसद का सपना साकार होने में अब देर नहीं हैं, नया युग आने वाला है। इस अवसर पर कई प्रख्यात हस्तियों ने डॉ गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉ गाँधी जिस तल्लीनता व आत्मबल से विश्व के बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे, उसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है। डॉ गाँधी के व्यक्तित्व में ऐसे तमाम प्रेरक गुण समाये हैं जो किसी को भी राह दिखाने में सक्षम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही