21 साल से कम उर्म के युवाओं को शराब बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैः नितिन अग्रवाल

  • नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीः नितिन अग्रवाल
  • स्वामी ओमवेश तथा अभय सिंह ने प्रदेश में शराब बंदी का उठाया मुद्दा 

नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। सपा के वरिष्ठ सदस्य स्वामी ओमवेश तथा अभय सिंह ने प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश में शराब बंदी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुद्दा कहा कि राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा नशाखोरी की गिरफ्फत में है’ सपा सदस्यों की मांग थी कि 21 वर्ष से कम के युवाओं को शराब के क्रय-विक्रय से रोका जाए और शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को लागू करने की मांग की। 

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि 21 साल से कम के युवाओं के शराब बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके दुकान का लाईसंेस को निरस्त किए जाने का प्राविधान है। उन्होंने सपा के सदस्यों की इस मांग को खारिज किया कि शराब के क्रय-विक्रय में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की जा सकती है। सपा के सदस्य अभय सिंह की मांग थी जैसे बिहार और गुजरात में शराब की बिर्क्री पर पूर्णतय प्रतिबंध है उसी तरह यूपी में भी शराबबंदी पूरी तरह से लागू की जाए। उनके इस सवाल के जवाब में नितिन अग्रवाल ने  कहा कि सपा की सरकार को शराब माफियाओं ने जकड रखा था। उन्होने कहा कि योगी के दूसरे कार्यकाल में पौने दो साल में अभी तक किसी की शराब पीने से मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। शराब बिक्री में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही