वित्त विहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न

  • सुरेश खन्ना ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के मांगों की वकालत करने का दिया आश्वासन
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया मांगों का समर्थन

लखनऊ। वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मागों को मनवाने के लिए वकालत करेंगे। मुख्यमंत्री के नाम संबोंधित ज्ञापन को पहुंचाएगे तथा मांगों को मनवाने के लिए पूरा प्रयास करेगे। 

श्री खन्ना मंगलवार को राजधानी के विश्वेश्वरैया सभागार में एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपेक्षा करते हैं कि उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश भर से आये लगभग छह सौ प्रबंधकों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश के निर्माण में सबसे बड़ा कार्य शिक्षकों का है। आप लोग व्यक्ति विकास के कार्य में लगे हैं यह राष्ट्र निर्माण का कार्य है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय असेवित क्षेत्रों में कम संसाधनों के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करते हुए शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में क्वालिटी एजूकेशन के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने कल्याण सिंह के कार्यकाल में नकल विरोधी कानून बनाया था जिसे उसके बाद आयी सरकार ने समाप्त कर दिया। इससे प्रदेश में यह संदेश चला गया कि नकल की अनुमति मिल गई है। इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा कि अब 2017 में सरकार में वापसी के बाद भाजपा ने फिर से नकल रोकने काम किया है इसमें उसे सफलता मिली है।

मुख्य अतिथि श्री खन्ना ने आगे कहा कि प्रदेश में बजट का 14 से 15 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय होता है। हमने प्रयास करके एडेड स्कूलों को अपने संसाधन बढाने की अनुमति प्रदान करायी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के नाम संबोधित ज्ञापन आपने हमें सौंपा है हम मुख्यमंत्रीजी के पास पहुंचाकर आपकी पूरी वकालत करेंगे।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों पर गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराने की बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षा के क्षेत्र में आप लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय का संचालन एक बड़ी चुनौती है। भारतीय जनता पार्टी आपके विषयों और समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सरकार मर्यादा के अनुरूप आपकी समस्याओं का समाधान करे ऐसी मेरी अपेक्षा है।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि निजी विद्यालयों की समस्याएं सरकार के संज्ञान में हैं। इस सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया जाएगा। निर्णय आपके हित में होगा। कार्यक्रम में विधान परिषद् सदस्य डॉ हरि सिंह ढिल्लो, विधान परिषद् सदस्य डॉ जयपाल सिंह, विधान परिषद् सदस्य उमेश द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने विचार रखे।

एसोसिएशन के प्रातीय अध्यक्ष बसंत सारस्वत ने समारोह के आरंभ में अतिथियों के सामने निजी विद्यालयों के सामने आने वाली समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को भी सरकार अलंकार प्रोजेक्ट के अंतर्गत ले आये। एसोसिएश की मांगों के संबंध में एक त्रापन मुख्यअतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपा गया।

प्रांतीय सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद् सदस्य अनूप गुप्ता, विधान परिषद् सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, विधान परिषद सद्सय श्रीशचन्द्र शर्मा, पूर्व विधान परिषद सद्सय केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही