केंद्र सरकार कराती है जनगणना का कार्य: सूर्य प्रताप शाही

  • संग्राम सिंह यादव ने सदन में उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया

नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम सिंह यादव ने बिहार की भांति में यूपी में भी जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधामंत्री वीपी सिंह,मुलायम सिंह यादव और लालू यादव के प्रयासों से मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हो पाई। उन्हेांने कहा कि जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय की बात करना बेमानी है।

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोहिया और आंबेडकर ने कभी भी जातीय जनगणना की बात नहीं की। लोहिया का नारा था कि जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा दिया। जनगणना की विषयवस्तु भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के संघ सूची के क्रमांक 69 पर अंकित है। जनगणना कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियमावली 1990 बनायी गयी है जिसके अन्तर्गत जनगणना का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा कराया जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही