सुरेश खन्ना को जीएसटी काउंसिल का संयोजक बनाए जाने पर व्यापारियों ने दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को माल एवं सेवाओ पर कर की दरों मे संशोधन के लिए जीएसटी काउंसलिंग द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) में संयोजक बनाए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की।

  • जीएसटी की तमाम अनियमिताओं को दूर करने में व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी: संदीप बंसल

संगठन अध्यक्ष संदीप बंसल उत्तर प्रदेश प्रभारी रिपन कंसल, वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, महामंत्री आकाश गौतम ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अंतर्गत आने वाली जीएसटी परिषद के संयोजक बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे जीएसटी की तमाम अनियमिताओं को दूर करने में व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी। खास तौर पर देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है तो जो भी समस्याएं कर संबंधी देशभर के व्यापारियों की होगी उनका हल करने के लिए सुरेश खन्ना के संयोजक बनने से बड़ी राहत मिलेगी संगठन के सभी पदाधिकारी ने सुरेश खन्ना और केंद्र सरकार को इसके लिए बधाई दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही