परिवहन मंत्री ने रोडवेज कर्मचारी संघ से की वार्ता

  • परिवहन मंत्री के आश्वासन एवं अपील पर 8 नवम्बर को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर प्रदेश के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों से सम्बन्धित 14 सुत्रीय माग पत्र पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में राकेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, सत्यनारायण यादव प्रदेश महामंत्री, अरुण भानु तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष, रुपेश कुमार प्रदेश मंत्री, मोहम्मद नसीम प्रदेश संविदा प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सीके शुक्ला प्रमुख रूप से शामिल रहे।

  • परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 14 सुत्रीय मांगों पर की चर्चा 

प्रतिनिधि मंडल द्वारा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को सौंपे गए14 सूत्री मांग पत्र में यदि निजीकरण की प्रक्रिया होती है तो परिवहन निगम में कर्मचारियों का हितलाभ गारंटी सुरक्षित रखने, संविदा कर्मचारियों को 10 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी करने, नियमित कर्मचारियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने, संविदा कर्मचारियों की नियमावली अति शीघ्र बनाए जाने, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को ईएसआई का लाभ प्रदान करने के लिए वित्तीय आगणन के उपरांत किए जाने, प्राइवेट व परिवहन निगम के करो में समानता लाने जेम पोर्टल द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर पुनर्विचार कर पूर्व की भांति चालकों परिचालकों की भर्ती किए जाने संविदा कर्मियों का नियमविरुद्ध कटौती पर तत्काल रोक लगाने, मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति करने जैसे मांग पर चर्चा की गई।

  • परिवहन मंत्री ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति को आगामी मार्च में कैबिनेट में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति करने के मुद्दे को आगामी मार्च में कैबिनेट स्तर पर स्वीकृत कराकर नियुक्ति किए जाने का आश्वासन देने के साथ ही 2001 तक संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु प्रमुख सचिव परिवहन को कर्मचारी संघ के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लेने का निर्देश दिया। परिवहन मंत्री के आश्वासन एवं अपील के बाद 8 नवम्बर को प्रस्तावित आंदोलन को दिपावली त्योहार को देखते हुए स्थगित कर दिया गया।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही