विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम योगी और नेताप्रतिपक्ष अखिलेश के बीच तीखी बहस

  • जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देेने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री योगी
  • डेंगू जैसी बीमारी का इलाज नहीं और एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने देख रही है सरकार: अखिलेश यादव

लखनऊ, नागरिक सत्ता ब्यूरो। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सपा द्वारा सरकारी अस्पतालों में लोगों को डेंगू का इलाज नहीं मिल रहा है लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर हैं के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर सरकार पहले से ही अवेयर थी। आपने सिर्फ डेंगू की बात की है, लेकिन जब वेक्टर बांड डिजीज की बात करते हैं तो उसमें डेंगू के साथ मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार जैसी डिडीज भी आती हैं। इनके उपचार के लिए सरकार के स्तर पर एक समन्वित प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है। ये कहती नहीं, बल्कि करके भी दिखाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देेने के लिए प्रतिबद्ध है। डेंगू के अलावा संचारी रोगों के नियंत्रण की दिशा में सरकार के जो प्रयास है उससे बडी संख्या में लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में जाति मजहब देकर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पीड़ित को देखकर दिया जाता है पैसा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख तक का मुफ्त उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा विधायकों को भी अपनी निधि से 25 लाख का उपचार कराने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि यही विपक्ष के लोग कोरोना काल में वैक्सीन का विरोध कर रहे थे। उनकी सरकार मे कोरोना पर नियंत्रण पाया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। 

इसके पूर्व इस सवाल का जवाब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दे रहे थे। बृजेश पाठक ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के सरकार ने वृहद स्तर पर अभियान चलाए गए है। उन्होंने सपा सदस्यों के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को उपचार नहीं मिल रहा है। सपा सदस्यों के इन आरोपों को डिप्टी सीएम ने खारिज किया। मगर, विपक्षी विधायकों के शोर-शराबे के बीच सीएम योगी खड़े हुए और उन्होंने चुन-चुनकर सारे आरोपों का जवाब दिया।

सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों की तस्वीरें देखकर दुख होता है। डेंगू जैसी बीमारी का सरकार इलाज नहीं करा पा रही और एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने देख रही है। अखिलेश की इस बात पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने टेस्ट बढ़ाए हैं। एलाइजा मशीन हर जिले में हैं। आपकी पीड़ा डेंगू बुखार, गरीब जनता नहीं है। ये राजकुमार हैं, विपक्ष में बैठना नहीं चाहते। इस बात पर सदन में जमकर हंगामा और खूब नारेबाजी हुई।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में क्षेत्रवार बीमारियों का जिक्र करते हुए कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग बीमारियां देखने को मिलती हैं। ईस्टर्न यूपी से चलकर के नेपाल की तराई से लेकर सहानपुर तक इंसेफेलाइटिस से पूरा क्षेत्र प्रभावित था। बरेली और बदायूं के आसपास के क्षेत्रों में मलेरिया से ज्यादा संक्रमित था। वाराणसी से प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर होते हुए फिरोजाबाद और आगरा तक पूरा क्षेत्र डेंगू से प्रभावित है। बुंदेलखंड में पूरा क्षेत्र चिकनगुनिया से प्रभावित है। बिहार से सटे हुए जो क्षेत्र हैं वहां पर कालाजार ज्यादा प्रभावी रूप से देखने को मिलता था। उन्होंने कहा कि डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में हैं जो सरकार के द्वारा समय से उठाए गए कदमों का परिणाम है।

सीएम योगी ने डेंगू के बारे में कहा कि यह एक प्रकार का फ्लू है। इसका अपना एक साइकिल होता है। मुझे आश्चर्य होता है कि जो सदस्य यह विषय उठा रहे थे वो जब चिल्ला रहे थे तो मुझे उनके स्वास्थ्य की भी चिंता हो रही थी। आपने जो बात कही है, वो ब्लड ट्रिप नहीं है। उसको प्लेटलेट्स कहते हैं। वह पर्याप्त मात्रा में हर जनपद में उपलब्ध है। पहले क्या होता था कि हम पूरा ब्लड चढ़ाते थे। हर एक पेशेंट पर पूरे ब्लड की आवश्यकता नहीं है। खासतौर पर जो वायरल जनित बीमारियां होती हैं जिनमें डेंगू है या बहुत सारे ऐसे वायरस आते हैं जो प्लेटलेट्स काउंट को कम करते हैं। हम उस स्थिति में प्लेटलेट्स की अतिरिक्त आपूर्ति करते हैं। उसके लिए हर जनपद में ब्लड सेपरेटर यूनिट दी जा चुकी है। वे काम कर रही हैं। हर जगह सरकार के स्तर पर बेहतर प्रयास हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही