यूपी रोडवेज में संविदा पर कार्यरत ड्राइवरों-कन्डक्टरों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

  • आगामी 1 दिसम्बर 2023 से 14 पैसा प्रति किमी की बढ़ा कर मिलेगा पारिश्रमिक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे ड्राइवरों-कन्डक्टरों की पारिश्रमिक में वृद्वि कर योगी सरकार ने तोहफा दिया है। यह बढ़ी हुई वेतन वृद्वि 1 दिसम्बर 2023 से लागू होगी। इस संदर्भ में 21 नवम्बर को एक प्रबन्ध निदेशक मासूम अली सरवर ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों को एक पत्र जारी कर अवगत कराया है कि सरकार द्वारा संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत आगामी 1 दिसम्बर, 2023 से ड्राइवरों-कन्डक्टरों को निर्धारित पारिश्रमिक 1.75 पैसा र्प्रति किमी में वृद्वि करते हुए 1.89 पैसा प्रति किमी कर दिया गया है अर्थात 14 पैसे की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा। इससे परिवहन निगम की बसों में कार्यरत 30 हजार से अधिक ड्राइवरों-कन्डक्टरों को लाभ मिलेगा। 

उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन योजना से आच्छादित संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों को प्रोत्साहन राशि 7000 रू प्रतिमाह एवं 4000 प्रतिमाह निर्धारिक किया गया है। उत्कृष्ट योजना के तहत 24 दिन की ड्यूटी 6000 किमी बस परिचालन एवं उत्तम योजना के तहत 22 दिन की ड्यूटी 5000 किमी दुर्घटना रहित बस परिचालन निर्धारित कर दिया गया है। इन शर्तों को पूरा करने वाले नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से आच्छादित कर्मचारियों को 19593 रूपया प्रतिमाह, नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना से आच्छादित कर्मचारियों 16593 रूपया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार ने प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पारिश्रमिक में वृद्वि होने से संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों को अपने पारिवारिक दायित्यों को पूर्ण करने में थोड़ी राहत मिलेगी। 

हालाकि इस आदेश के तहत नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसें, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाएं, एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोनी डिपो व एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त डिपोज की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत केवल संविदा चालकों, गोरखपुर क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट सौनोली, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज बस डिपो के संविदा चालक एवं उप नगरीय सेवाओं के ड्राइवरों को छोड़कर शेष संविदा ड्राइवर-कन्डक्टर को ही इसका लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही