संदेश

स्ट्रेस मैनेजमेंट और मानवीय मूल्यों से ही खुलते हैं उन्नति के द्वार

चित्र
इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन फार्मेसी छात्रों ने लिया मनोवैज्ञानिक और मानवीय शिक्षा का ज्ञान लखनऊ। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फैकल्टी ऑफ फार्मेसी द्वारा नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन छात्रों को मनोवैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और मानवीय मूल्य तथा नैतिक शिक्षा विषयों के व्याख्यान मिले। फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के डॉ आकाश वेद ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया और छात्रों के लिए नए पाठ्यक्रम और शैक्षणिक वातावरण में अपने को ढालने के लिए इंडक्शन प्रोग्राम से लाभ लेने को प्रेरित किया।  अतिथि वक्ता डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ सुधी कुलश्रेष्ठ ने तनाव से दूर रहने और उसे मैनेज करने के तरीकों के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए ए टू जेड ट्रिक अपनाने के लिए बताया और अपने उन्हें अपने परिवार, सीनियर और शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने निर्णय लेने की सलाह दी। दूसरे सत्र में कॉरपोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर कैनी गोगिया ने छात्रों को खुश रहने, अपनी प्राथमिकताओं को तय करके योजनाबद्ध तैयारी करत

छठ पूजा पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश वासियों को दी बधाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने छठ महापर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारत में सूर्य उपासना वैदिक काल से ही होती आ रही है । सृष्टि और पालन शक्ति के कारण सूर्य की उपासना सभ्यता के विकास के साथ ही विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग रूपों में प्रारंभ हुई थी। प्रथम देवता के रूप में सूर्य की वंदना का उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है। श्री महाना ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर समस्त जनमानस के सुख समृद्धि और दीघार्यु होने की कामना की है।

भाषा विश्वविद्यालय में होगा आईसीसी विश्वकप मैच का सजीव प्रसारण

चित्र
  लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आईसीसी विश्वकप मैच का सजीव प्रसारण अटल हॉल में किया जायेगा। आईसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के पिच पर खेला जाएगा। फाइनल मैच में विश्व पटल पर भारत की विजय के समर्थन में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के। अटल सभागार में मैच का सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं विद्यार्थियों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत के द्वारा फाइनल मैच जीत कर विश्व विजेता बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

लखनऊ में स्वैगर्स फैमिली क्लब लॉन्च

चित्र
लखनऊ। लखनऊ में स्वैगर्स फैमिली क्लब लॉन्च किया गया है। यह क्लब लखनऊ में सकारात्मक योगदान देने की इच्छा रखता है। अपने सदस्यों के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम और पहल बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। कल्ब में मयंक, मोहित, कमल, अमन, प्रखर, अभिषेक, जितेंद्र (जीतू), अंकुर, अनुराग, अमित और कई अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं।  क्लब के सदस्यों का मानना है कि वे क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। वे क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके सामूहिक उत्साह और समर्पण के साथ, क्लब का लक्ष्य हासिल करना और अपने सभी सदस्यों के लिए एक स्वागतयोग्य और जीवंत समुदाय बनाना है। वे आकर्षक गतिविधियों, कार्यशालाओं और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समर्पित हैं जो क्लब के सदस्यों के विविध हितों और जरूरतों को पूरा करते हैं। उनका उद्देश्य समुदाय की भावना को बढ़ावा देना और समग्र क्लब अनुभव को बढ़ाना है। अपने प्रयासों के माध्यम से, वे क्लब के प्रभाव को मजबूत करने और इसमें शामिल सभी लोगों के जीवन में खुशी और समृद्धि लाने की उम्मीद करते हैं ।

बाल दिवस पर बच्चों से मिले सीएम, दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद

चित्र
गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री को गुलाब गिफ्ट किया नन्हे योद्धाओं ने गोरखपुर, 14 नवंबर। अपने बाल प्रेम के लिए विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में उनसे मिलने आए नन्हे योद्धाओं (ताइक्वांडो प्रशिक्षु बच्चों) को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। ताइक्वांडो सीखने वाले इन बच्चों ने सीएम योगी को गुलाब गिफ्ट किया तो मुख्यमंत्री वात्सल्य भाव से मुस्कुराने लगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के बच्चे उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों ने एक-एक कर सीएम योगी को गुलाब का फूल भेंट किया। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे। उन्होंने बच्चों से उनके ताइक्वांडो प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की और खूब सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर विदा किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ फोटो

बिना देरी निकालें जनता की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं गोरखपुर, 14 नवंबर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी लोगों से मुलाकात और उनकी समस्या के समाधान का सिलसिला जारी रखा। सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगोँ की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में कतई विलंब नही होना चाहिए। जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।  मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने इन सभी लोगों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री खुद चलकर सभी लोगों के पास पहुंचे। उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह निस्तारण अवश्य कराया जाएगा। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया क

व्यर्थ नहीं जाता सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष : मुख्यमंत्री

चित्र
जंगल तिनकोनिया नंबर तीन गांव में वनटांगियों संग दीपावली मनाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने वंचितों को अधिकार व सुविधाएं मिलना रामराज्य जैसा : मुख्यमंत्री  153 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। शनिवार को अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को करीब डेढ़ दशक पहले खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा को अटूट रखते हुए वनवासियों के बीच दीपावली मनाई। कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया समाज के लोगों के बीच दीपपर्व की खुशियां बांटते हुए मुख्यमंत्री ने वनटांगियों के हक के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है। वनटांगिया समाज के लिए इसी भाव से संघर्ष किया गया था और आज यह सार्थक रूप में दिख रहा है। वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं व नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज्य जैसा है।  रविवार सुबह अयोध्या से गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे सीएम योगी ने जिले की विभ