प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न दलों के 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। नगीना लोकसभा सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चन्द्रशेखर तथा समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार ने नामांकन दाखिल किया। मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हर किशोर सिंह तथा पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज दल (आर) से संजय कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक विभिन्न दलों के कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में नामांकन किया गया है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024, दिन बुधवार निर्धारित है। 28 मार्च 2024, वृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024, शनिवार तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार को मतदान होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही