राष्ट्रपति ने देश के चार महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया



नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, डॉ एमएस स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया। यह सम्मान स्वर्गीय नरसिम्हा राव की ओर से उनके पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने प्राप्त किया।  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ओर से उनके पौत्र जयंत चौधरी ने यह सम्मान प्राप्त किया। स्वर्गीय डॉ एमएस स्वामीनाथन की ओर से उनकी पुत्री डॉ नित्या राव ने भारत रत्न ग्रहण किया और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की ओर से भारत रत्न उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही