भाषा विश्वविद्यालय में 1 अप्रैल से शुरू होगा पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन 1 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रूचिता सुजाय चौधरी ने बताया कि यहां अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक आवेदन करने का समय दिया गया है। अंतिम तिथि निकलने के बाद एक हजार रुपये अतिरिक्त आवेदन शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आवेदन आने के बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 11 मई को कराई जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 25 अप्रैल तक ज़ारी केर दिया जायेगा। वहीं साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम 20 मई को घोषित होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भाषा विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर पोर्टल खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी भी अभ्यार्थियों को वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। 

डॉ रूचिता ने बताया कि आरईटी परीक्षा के माध्यम से सत्र 2024-25 में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने अपने यहां पीएच.डी. के लिए कुल 18 विषयों में 96 सीटों पर आवेदन मांगा है। जिसमें अंग्रेजी तथा आधुनिक यूरोपीय एवं एशियाई भाषा, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी-गणित विभाग, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी-रसायन विज्ञान, अरबी, अर्थशास्त्र, ऊर्दू, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, फारसी, यांत्रिक अभियांत्रिकी, वाणिज्य, व्यवसाय प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा और इतिहास आदि में ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन मांगे गये हैं। 

डॉ रूचिता ने बताया कि पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों को फुलटाइम और पार्ट टाइम की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही पहली बार विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी विश्विद्यालय द्वरा पीएचडी में प्रवेश के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। पार्ट टाइम के लिए आवेदक का किसी संसथान में कार्यरत होना आवश्यक है एवं अपने संस्थान से एनओसी लेकर ही आवेदन किया जा सकता है। साथ ही पीएचडी 3-6 वर्षों की समय सीमा में जमा की जा सकती है। विदेश में रहने वाले अभ्यर्थी सुपरवाइजर से परिचर्चा के उपरांत अपना आवेदन सीधा कुलपति, भाषा विश्विद्यालय को भेज सकते हैं।

पीएचडी के लिए एडमिशन प्रक्रिया के अन्तर्गत रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 30 नंबर के साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को लिया जायेगा। लिखित परीक्षा शोध एवं सब्जेक्ट स्पेसिफिक होगी जिसकी अवधि 90 मिनट्स होगी। पीएचडी की पूरी प्रक्रिया ही यूजीसी के नियमों के तहत एवं पीएच डी आर्डिनेंस 2023 के अंतर्गत की जाएगी। विश्वविद्यालय के अनुसार अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kmclu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए पीएचडी समन्वयक प्रो एहतेशाम अहमद से सम्पर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही