विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने “भुला न देना” “मां के लाल” “महाशून्य” पुस्तकों का विमोचन किया

  • हमें टेक्नोलॉजी के डब्बे से बाहर निकलना होगा: सतीश महाना 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज रविंद्रालय में आयोजित पुस्तक मेले में वरिष्ठ पत्रकार और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री द्वारा लिखित पुस्तक “भुला न देना” डॉ मनीष शुक्ल द्वारा लिखित पुस्तक “मां के लाल” एवं डॉ रश्मि कौशल द्वारा लिखित पुस्तक महाशून्य का विमोचन किया और लेखकों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सतीश महाना ने कहा कि इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टेक्नोलॉजी के डिब्बे यानी मोबाइल से बाहर आकर ही साहित्य का मेला दिखेगा। हम टेक्नोलॉजी के गुलाम हो गये हैं। कहीं इस एक हाथके पकड़े डब्बे के कारण हमारा दिमाग भी डब्बा न हो जाएं, क्योंकि जो हम सुनते हैं वहीं सोचते हैं फिर वही करते हैं। उन्होंने मंच से न्योता दिया कि मेले में आये सभी साहित्यकार विधानसभा में आयें भ्रमण करें। उसके बदले स्वरूप को देखें जाने और कार्य प्रणाली को समझें। श्री महाना ने कहा कि कल महिला दिवस है। तमाम कार्यक्रम होंगे हमने भी विधानसभा में सत्र के दौरान महिला दिवस पर केवल महिलाओं को बोलने, संचालन करने की व्यवस्था की जिसका नतीजा हुआ कि सदन में चार बार की विधायक रही महिला सदस्य ने पहली बार बोला। 

इसके पूर्व अपनी पुस्तक प्रोफेसर मां के लाल के बारे में बताते हुए लेखक डॉ मनीष ने कहा कि कहानियाँ हर किसी के आसपास बिखरी हुई हैं। प्रोफेसर माँ के लाल भी जीवन में होने वाली घटनाओं से ली गई कहानियों का संग्रह है। 

श्रीधर अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी किताब भुला न देना में सिनेमा और टीवी के उन सुपर स्टार कलाकारों का जिक्र है, जिनकी वक्त के साथ चमक फीकी पड़ गई और वो भुला दिये गए। इस अवसर पर डॉ अमिता दुबे, सिद्धार्थ कलहंस, विनोद शुक्ल, अलका प्रमोद, रेखा बोरा, डॉ शिल्पी शुक्ला, पंचानन मिश्र, मनोज शुक्ल मनुज, राजीव तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, गजल गायक सरभजीत सिंह आदि की में चर्चित कवियों ने काव्यपाठ किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही