धूमधाम के साथ शुरू हुआ एमिटी का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘एमिफोरिया-2024’

  • एमिटी डिजाइनर अवार्ड ‘फैशन शो’ प्रतियोगिता पहले दिन शोस्टॉपर रही

लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय का सबसे ग्लैमरस और ऊर्जावान वार्षिक महोत्सव ‘एमिफोरिया-2024‘का एमिटी विश्वविद्यालय के मल्हौर परिसर में आज शुभारम्भ हो गया। यह नई प्रतिभाओं और नए विचारों के उत्साह का तीन दिवसीय उत्सव है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में एमिटी के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित 45 से भी अधिक आयोजनों में फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ एमिटी के 6000 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। इस वर्ष एमीफोरिया की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ रखी गई है। एमीफोरिया-2024 प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता के के साथ विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों और प्रतिभागियों के लिए अपने कौशल और कलात्मकता का प्रदर्शन करने के लिए मंच के रूप में आयोजित किया जाता है।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिजेश मिश्रा प्रधान संपादक भारत समाचार न्यूज़ चौनल, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) डॉ अनिल कुमार तिवारी उप-प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रो मंजू अग्रवाल डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ राजेश के तिवारी डीन एकेडमिक्स, एमिटी लखनऊ और एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के सभी एचओडी और एचओआई ने दीप जलाकर ‘एमिफोरिया-2024’ का उद्घाटन किया।

  • उद्घाटन मंच पर केक काटने का पारम्परिक आयोजन भी हुआ

इस अवसर पर प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने अतिथियों को एमिफोरिया-2024 के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस वर्ष एमिफोरिया के इन 03 दिनों में 45 से अधिक संस्थागत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विषय हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अशोक के चौहान का भारत को एक अग्रणी वैश्विक शक्ति (विश्वशक्ति) बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। उप-प्रति कुलपति विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिफोरिया-2024 सिर्फ एक आयोजन नहीं है यह संस्कृति, रचनात्मकता और प्रतिभाओं का उत्सव है उन्होने कहा कि हमें इन प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करने पर गर्व है जो न केवल हमारे छात्रों की असाधारण प्रतिभा को उजागर करते हैं बल्कि प्रतिभागियों के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। 

मुख्य अतिथि ब्रिजेश मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एमिफ़ोरिया का ऊर्जावान वातावरण और जीवंतता युवाओं और उत्साह की सच्ची ऊर्जा को दर्शाती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि कैंपस जीवन के बाद जब आप विभिन्न व्यवसायों में कदम रखते हैं, तो कुछ और आंतरिक चीजें होती हैं जो आपके करियर और व्यक्तिगत विकास को परिभाषित करेंगी वो हैं कड़ी मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता और ईमानदारी का पालन। जीवन के संर्घष में असफलताएं भी होंगी लेकिन असफलता को सीखने और बढ़ने के अवसर के रूप में स्वीकार करें। अपनी कड़ी मेहनत को अपना मार्गदर्शक बनने दें, और ईमानदारी को वह प्रकाश बनने दें जो आपके मार्ग को रोशन करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही