सीएमएस की शिक्षिका अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ से सम्मानित

नागरिक सत्ता, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की शिक्षिका आंकाक्षा तिवारी ने अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ अर्जित कर विश्व में देश एवं सीएमएस का नाम रोशन किया है। सुश्री तिवारी को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान एवं भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रयासों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘जनरेशन ग्लोबल’ द्वारा इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गाँधी किंगडन ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु आंकाक्षा तिवारी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

अमेरिका, इजिप्ट, मैक्सिको, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. समेत विभिन्न देशों के शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच सीएमएस शिक्षिका तिवारी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान अर्जित कर अपनी शिक्षण प्रतिभा, शिक्षा में अभिनव प्रयोग एवं छात्रों के बीच आपसी समझ, संवाद, सहिष्णुता व साँस्कृतिक जागरूकता के प्रयासों का परचम लहराया है। नरेशन ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड दुनिया भर के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो ‘टीचिंग लर्निंग’ के उच्चस्तरीय वैश्विक मानकों पर आधारित है। ‘जनरेशन ग्लोबल’ एक वैश्विक संस्था है जो कि विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सहयोग व सौहार्द की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही