‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने बिखेरा सर्वधर्म समभाव का प्रकाश

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर, आरडीएसओ एवं इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक की अनूठी छटा बिखेरकर सर्वधर्म समभाव का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक अभिभूत हो गये। छात्रों ने अपनी ओजस्वी वाणी से विश्व एकता एवं विश्व शान्ति जोरदार उद्घोष किया। इन भव्य समारोहों में विद्यालय के उन मेधावी छात्रो को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित कर सीएमएम का नाम रोशन किया है।

सीएमएस महानगर कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि प्रांजल यादव आईएएस सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, उप्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया और मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। 

इसी प्रकार सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस द्वारा आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुणाल सिल्कू आईएएस विशेष सचिव श्रम मंत्रालय उप्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुणाल सिल्कू ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन के लिए बड़े लक्ष्य बनाएं एवं उसी के अनुसार अपनी सोच को भी विस्तृत व विश्वव्यापी बनाएं। 

सीएमएस इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया एवं विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही अनूठी शिक्षा पद्धति से अभिभावकों को अवगत कराया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही