एमिटी में रिम्पा शिवा का अद्भभुत तबला वादन


लखनऊ। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को समझाने और इस समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की भावना विद्यार्थियों में विकसित हो, इसके लिए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के आनंद क्लब और एमीबीट्स क्लब द्वारा संस्था ट्राइसामा लखनऊ के सहयोग से कार्यक्रम अनाहत रिम्पा शिवा द्वारा एकल तबला वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन डीन छात्र कल्याण विभाग तत्वावधान में किया गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तिनाथानंद प्रमुख रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के साथ उप प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा अनिल कुमार तिवारी, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर डॉ मंजू अग्रवाल, डीन अकादमिक्स प्रोफेसर डॉ राजेश तिवारी और एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के एचओआई, एचओडी भी उपस्थित रहे।


यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत को सराहने पर केंद्रित था। सुप्रसिद्ध तबला वादक रिम्पा शिवा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के बाद रिम्पा शिवा की प्रतिभा को सराहते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की अपनी समृद्ध परंपरा है जिसकी उत्पत्ति वैदिक ग्रंथों में हुई है। संगीत हमारे मन को आराम देने और जीवन में खुशी हासिल करने का भी एक तरीका है। 

प्रति कुलपति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को समझाना और हमारी भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति सम्मान पैदा करना था। डीन छात्र कल्याण मंजू अग्रवाल ने कहा कि संगीत हमारे दिमाग को आराम देने और तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। भारतीय शास्त्रीय संगीत इतना शक्तिशाली और विविधतापूर्ण है कि यह हमारी सभी भावनाओं को बेहतरीन तरीके से व्यक्त करता है।इस कार्यक्रम का प्रबंधन और आयोजन संकाय समन्वयक जानकी श्रीवास्तव, डॉ सुनीत रानी बोरा, डॉ खुशबू अग्निहोत्री के साथ-साथ आनंद क्लब और अमीबीट के छात्र सदस्यों द्वारा किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही