छूट न मिलने पर जीएसटी की रेड स्वीकार नहीं: संदीप बंसल


लखनऊ। कोई व्यापारी अगर छूट न दे तो उसकी शिकायत करके जीएसटी विभाग उसकी दुकान पर छापेमारी करेगा यह कतई स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने लालबाग स्थित पंजाब ऑटो के स्वामी मिंटू सिंह से बात करके उक्त बयान जारी किया। संदीप बंसल ने कहा व्यापारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा जो जीएसटी विभाग करने का प्रयास कर रहा है इस संदर्भ में जीएसटी आयुक्त से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जाएगी और वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से भी भेंट की जाएगी।

संदीप बंसल ने कहा की कई दर्जन अधिकारी एक साथ व्यापारी को घेर कर इतना दबाव बना देते हैं कि उसे अनाप-शनाप कुछ भी साइन करवा लिया जाता है और दबाव में व्यापारी कुछ बोल नहीं पाता संदीप बंसल ने कहा कि कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने का भी प्रयास कर रहे हैं जो सुनियोजित तरीके से चुनाव के ठीक पहले किया जा रहा है।

संदीप बंसल ने संपूर्ण व्यापारियों से अपील की है कि उनका व्यापार जीएसटी युक्त ही होना चाहिए लेकिन किसी अधिकारी के पास भी इतना साहस न हो कि वह व्यापारी की दुकान पर छापेमारी करने पहुंच जाए। लाल बाग के व्यापारी मिंटू सिंह से वार्ता करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, महामंत्री अनुज गौतम, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही