यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

  • बांदा जेल में बंद मुख्तार को पड़ा था हार्ट अटैक

लखनऊ। बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक की वजह से आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान ही हार्ट अटैक से निधन हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक जेल में मुख्तार अंसारी अचानक ही बेहोश होकर गिर गए थे। मंगलवार को भी उनके तबीयत खराब होने की खबर आई थी। हालांकि आज मंगलवार की तुलना में उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। मुख्तार अंसारी का राजनीतिक कनेक्शन बहुत गहरा है। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में धीमी जहर दिया जा रहा है। मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के उपर लगभग 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में सजा सुनाई गई थी। कैमरे की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम उसके बाद परिजनों को सौंपी जाएगी बाडी।

बताया जा रहा है कि जेल में डॉक्टर के सामने भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। उसे उल्टी हुई इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मेडिकल चेकअप के दौरान मुख्तार अंसारी का दो बार पेट का एक्सरे किया गया था। साथ ही ब्लड सैंपल कलेक्ट किए थे। जिसमें उसकी सुगर, लिवर फंक्शन टेस्ट, इलेक्ट्रोलाइट, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम की जांच कराई गई थी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर वापस बांदा जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को मुख्तार के परिजन उससे मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे। सिर्फ अफजल अंसारी ही उससे मिल पाये थे। जिसके बाद उमर अंसारी ने लोकल प्रशासन सहित सरकार पर जेल में मारने के गंभीर आरोप लगाए थे, सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे।

जेल डीसी एसएन साबत ने बताया कि मुख्तार अंसारी रोजा रखता था। गुरुवार को रोजा रखने के बाद उसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई। बांदा में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले की फोर्स को मेडिकल कॉलेज पर बुलाया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिये निर्दश दिए हैं। बांदा के साथ-साथ यूपी के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही