यूनिसेफ और सीएमएस रेडियो का साझा प्रयास: ‘सतरंगी धरा बचपन हरा भरा’


नागरिक सत्ता, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो एवं यूनिसेफ लखनऊ के तत्वावधान में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘सतरंगी धरा, बचपन हरा भरा’ की भव्य लांचिंग सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के विशाल प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को साफ सुथरी धरती व संतुलित पर्यावरण हेतु जागरूक करना एवं पर्यावरण संरक्षण में उनकी सहभागिता का बढ़ावा देना है। 

इस समारोह में यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ नागेन्द्र सिंह, यूनिसेफ की स्टेट कम्युनिकेशन कंसल्टेंट ऋचा श्रीवास्तव, सीएमएस की प्रधानाचार्या आभा अनन्त, सीएमएस फिल्म एवं रेडियो डिवीजन के विभागाध्यक्ष आरके सिंह, एक्टिविटी कोआर्डिनेटर डॉ मंजू आनंद के साथ ही सीएमएस कम्युनिटी रेडियो टीम के सदस्य समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह ने कार्बन फुटप्रिंट्स पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए बच्चों, शिक्षकों और कम्युनिटी सदस्यों के साथ इंटरएक्टिव सेशन किया और दर्शकों की जिज्ञासा का समाधान किया। नागेन्द्र सिंह ने लाइव फोन इन कार्यक्रम में श्रोताओं से बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर ग्रीन क्रुसेडर्स क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक और पानी एंथम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र त्रिपाठी एवं वनिता शर्मा द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही