NSS के स्वयं सेवकों नें चलाया ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की विभिन्न इकाईयों द्वारा मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में सात दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के चुनिंदा स्वयंसेवक गांवों में लोगों को विकास संबंधी योजनाओं और मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान, स्वच्छ पर्यावरण, जस संरक्षण, डिजीटल लिटरेसी, निःशुल्क स्वास्थय जांच शिविर और सामुदायिक विकास के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 


इसी के तहत शिविर के पांचवें दिन मेरठ विकास खंड के गुमी-जुर्रानपुर गांव में कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश तिवारी के निर्देशन में 50 स्वयंसेवकों के दल ने गुमी ग्राम में विशेष सफाई अभियान चलाया जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी प्रवेश गुर्जर उपस्थित रहे उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की इकाई 1 के द्वारा हमारे गांव में जो यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इससे ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।  

इकाई 3 के द्वारा विशेष शिविर के छठवें दिन गांव खजूरी, विकासखंड परीक्षितगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ पवन व डॉ छवि ने ग्रामीणों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। इस शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई भी वितरित की गईं। यह विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी शिवानी भदौरिया की देखरेख में चल रहा है। 


एनएसएस की इकाई 2 द्वारा जानी खुर्द विकासखंड के गांव टिकरी में के स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छ पेयजल की जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाया गया और नशा व धूम्रपान निषेध के बारे में जागरूकता फैलायी गई। यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन चल रहा है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही