संदेश

12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं मतदान

चित्र
मतदाता सूचना पर्ची को पहचान दस्तावेज के रूप में नहीं होगा मान्य  अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे नागरिक सत्ता, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 तथा 136-ददरौल, 173-लखनऊ पूर्व, 292-गैंसड़ी एवं 403-दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा यदि मतदाता के पास वोटर र्काउ नहीं है तो वे 12 वैकल्पिक फोटो पहचान को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।  12 पहचान पत्रों को दिखकर कर सकेंगे मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जा

चुनाव सम्पन्न होने तक सांसद विधायक से जारी नहीं होगा कोई नया फंड

चित्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश  आचार संहिता निहित प्राविधानों को अक्षरशः पालन करने का भी आदेश  नागरिक सत्ता, लखनऊ । आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक उत्तर प्रदेश में सांसद और विधायक अपने संसदीय या विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं के लिए कोई नया फंड जारी नहीं करगें। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर  सभी जिलाधिकारियों को सचेत किया है। उन्होंने जिलाधिकारियों जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोक सभा सामान्य निर्वाचन के साथ ही प्रदेश में ददरौल (शाहजहांपुर), लखनऊ पूर्व, गैसडी (बलरामपुर) और दुद्धी (सोनभद्र) में विधान सभा उपचुनावों की भी घोषणा की है।  निर्वाचन आयोग ने लागू आचार संहिता में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि संसद सदस्य राज्य सभा सदस्य, स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अधीन नई निधि जारी नहीं की जाएगी। इसी प्रकार निर्वाचन प

कांग्रेस की 200 सीटों पर सीधी टक्कर : शाश्वत तिवारी

चित्र
देश की 543 में से 200 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और BJP का सीधा मुकाबला है। इनमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश प्रमुख हैं। दक्षिण भारत को छोड़ दें तो उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में कांग्रेस काफी कमजोर हुई है। यहां कांग्रेस का संगठन और ढांचा पूरी तरह से चरमराया हुआ है। यही वजह है कि इन सभी राज्यों में BJP का विजय रथ चल रहा है। साउथ में कांग्रेस अभी भी मजबूत है। कर्नाटक और तेलंगाना में उसकी सरकार है, जबकि केरल में वह प्रमुख विपक्षी दल है। इसी तरह से तमिलनाडु में वह डीएमके के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है। जबकि नॉर्थ में कांग्रेस ज्यादातर राज्यों में क्षेत्रीय दलों के भरोसे है। बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के सहारे राजनीति कर रही है। जहां-जहां गठबंधन में क्षेत्रीय दलों ने अपना हाथ ऊपर रखा, वहां गठबंधन का प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन जहां कांग्रेस को ज्यादा सीटें दे दी गईं, वहां BJP को फायदा मिलते देखा गया। ऐसे में अगर कांग्रेस अपना प्रदर्शन पिछले दो लोकसभा चुनावों

NSS के स्वयं सेवकों नें चलाया ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की विभिन्न इकाईयों द्वारा मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में सात दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के चुनिंदा स्वयंसेवक गांवों में लोगों को विकास संबंधी योजनाओं और मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान, स्वच्छ पर्यावरण, जस संरक्षण, डिजीटल लिटरेसी, निःशुल्क स्वास्थय जांच शिविर और सामुदायिक विकास के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।  इसी के तहत शिविर के पांचवें दिन मेरठ विकास खंड के गुमी-जुर्रानपुर गांव में कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश तिवारी के निर्देशन में 50 स्वयंसेवकों के दल ने गुमी ग्राम में विशेष सफाई अभियान चलाया जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी प्रवेश गुर्जर उपस्थित रहे उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की इकाई 1 के द्वारा हमारे गांव में जो यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इससे ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।   इकाई 3 के

रंग-ए-एकादशी में हुई फूलों की होली

चित्र
भारत अंतर्राष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर में धनक सोसाइटी ने दिखाया होली का धमाल नागरिक सत्ता, लखनऊ। भारत अंतर्राष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर में बुधवार को धनक सोसाइटी की ओर से रंग-ए-एकादशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस सतरंगी कार्यक्रम में “धनक सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर” के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दी। इस यादगार शाम में लोक गायकी के विविध रंग के साथ साथ फूलों की होली देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशाल गुप्ता, अरुण सोनकर, सोनाली, दिशा, दिव्या, अर्चना ने जब “फागुन रंग बरसते हो” और “होली खेले हो जम के घूंघट वाली पर” सुंदर नृत्य कर प्रशंसा हासिल की। उन्होंने “फगुनवा माई रंग रस रस बरसे” और “गोकुल की गलियां में देखो धूम मची है आज” सुनाकर होली की उमंग और जोश को परवान चढ़ाया। दूसरी ओर शाम को सुरीली करवट देते हुए अंकिता सिंह के मधुर गायन और प्रियंका दीक्षित ने तूने ए रंगीले क्या जादू किया के बाद शुभम गुप्ता ने “वो कृष्णा है” और “होलिया में उड़े रे गुलाल” पर जबरदस्त नृत्य कर तालियां बटोरीं। इसी क्रम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस भी जरूरी

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से आयाजित दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रोल एंड इंपॉर्टेेस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मॉडर्न डे टीचिंग विषय के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने कहा कि आने वाला समय पूरी तरह से नई तकनीकी का है। इसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह तकनीकी हर क्षेत्र को प्रभावित करेगी। इससे शिक्षा भी अछूती नहीं रहेगी। शिक्षकों को तेजी से नई तकनीकी को अपनाने की जरूरत है। आज के दौर में छात्र तकनीकी के मामले में काफी अपडेट रहता है। ऐसे में शिक्षकों को आर्टिशियल इंटेलिजेंस को समझने के साथ ही इसके प्रयोग को प्राथमिकता देनी होगी।  प्रो पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों को एआई को टूल्स के रूप में अपनाना होगा। इस तकनीकी के जरिये शिक्षक अपनी प्रतिभा को और भी अच्छे ढंग से निखार सकता है। कहा कि भविष्य में क्लासरूम कॉन्सेप्ट की जगह एआई के रूप में शिक्षण कार्य होने की संभावना है। ऐसे में आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस जरूरी है। बिना भा

IPL 2024 में कमेंट्री करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

चित्र
  New Delhi: क्रिकेट मैच की कमेंट्री के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की पुनः वापसी हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 में कमेंट्री के लिए वापस आ रहे हैं। सिद्धू अपनी कमेंट्री में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें एक समय एक दिन के लिए 25 लाख रुपए तक मिलते थे। सिद्धू ने कमेंट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी लेकिन इसके बाद वह राजनीति में व्यस्त हो गए थे। अब वह आईपीएल के साथ अपनी पुरानी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। सिद्धू ने कहा कि आईपीएल विश्व कप के लिए माहौल तैयार करेगा। इस दौरान कोई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी रहेंगी। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह बना सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनकी आगामी विश्व कप के लिए भारतीय