नवयुग कन्या कालेज में "Intellectual property rights" विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ। आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला और G20 के परिप्रेक्ष्य में आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविधालय के प्राणी विज्ञान विभाग तथा CSIR-NCL Pune के संक्युत तत्वाधान में "Intellectual property rights "विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान कम वर्कशॉप का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के निर्देशन में किया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

नवयुग कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की वंदना, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर नितिन शुक्ला Principal Scientist CSIR NCL Pune रही जिन्होंने बौद्धिक संपदा, ट्रेड मार्क, कॉपी राईट, पेटेंट आदि के बारे में वर्णन किया। व्याख्यान के बाद एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ ज्योतिका राठौर, डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ सुनीता सिंह, डॉ विनीता सिंह, डॉ निन्नी कक्कड़, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ सरोज रानी, डॉ ममता वर्मा, डॉ सुनीता सिंह, डॉ सोनल अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ चंदन मौर्या, ललिता पांडेय , रचना मिश्रा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ क्षितिज शुक्ला ने किया, मुख्य वक्ता का परिचय डॉक्टर ऋचा शुक्ला, धन्यवाद ज्ञापन विमला बिंद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं हुस्ना फातिमा, शांभवी शुक्ला, इशिका सक्सेना आदि के द्वारा अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम का समापन बालिका दिवस की शुकामनाएं तथा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। डॉ सृष्टि श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को ऐसे ही भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही