भाषा विश्वविद्यालय में “रन फॉर जी20“ दौड़ का आयोजन

“रन फॉर जी20“ के माध्यम से छात्र छात्राओं सहित जनमानस को जी-20 सम्मेलन के प्रति किया गया जागरूक

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो. एन.बी. सिंह नें “रन फॉर जी20“ दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह दौड़ विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ होकर आईआईएम तिराहे तक आयोजित की गई ताकि छात्र छात्राओं सहित जनमानस को जी-20 सम्मेलन 2023 के प्रति जागरूक किया जा सके।

“रन फॉर जी20“ के आयोजन में विश्वविद्यालय कमेटी अध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो. मसूद आलम, विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ राहुल कुमार मिश्रा, एवं महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक विभागाध्यक्ष प्रो. सैय्यद हैदर अली, डॉ. अब्दुल हफीज, डॉ सैय्यद जमाल शब्बीर रिजवी, डॉ. मोहम्मद शारिक, डॉ. उधम सिंह, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. रामदास, डॉ शाने फातिमा, तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। दौड़ में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही