परीक्षा पे चर्चा : पेंटिंग प्रतियोगिता 23 को

  • पेटिंग प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरिअर’ में दिए गए 25 मन्त्रों पर आधारित होगा

  • प्रत्येक केन्द्र पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर लिखीं पुस्तकें भेंट की जाएंगी

लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों के 20 केन्द्रीय विद्यालयों में आगामी 23 जनवरी को कक्षा 9 से 12 में पढने वाले छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई आइएससीई एवं स्टेट बोर्ड से सम्बद्ध चुने गए विद्यालयों से चयनित प्रत्येक केंद्र पर कुल 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, बलरामपुर, बाराबंकी, बदायूं, अयोध्या, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, रायबरेली, फतेहगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और उन्नाव में दो-दो केन्द्र बनाए गये हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतियोगिता हेतु समस्त सामिग्री आयोजन स्थल पर उपलब्द्ध कराई जायेगी। प्रतिभागियों को सम्बंधित विद्यालय के अनुरक्षक के साथ प्रातः 9ः30 बजे रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। पेटिंग प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरिअर’ में दिए गए 25 मन्त्रों पर आधारित होगा। प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक केंद्र पर कला क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले निर्णायक मंडल को आमंत्रित किया गया है । 

प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरुप ‘इग्जाम वॉरिअर’ पुस्तक एवं डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को भौतिक रूप से प्रमाण पत्र के साथ राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर लिखीं पुस्तकें भेंट की जाएंगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही