माघ मेला में श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण, दवा, टूथ पेस्ट का वितरण

(शाश्वत तिवारी) 

प्रयागराज। माघ मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सेक्टर 2, परेड, मिंटो रोड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इन्डियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र (आइपीएस) ने दीप प्रज्वलित करके किया। 

इस शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 से सायः 4 बजे तक मुख एवं दंत परीक्षण किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के कहने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माघ मेले में आए विभिन्न पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइंस परिसर में भी जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिया।

शिविर में आज विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण, दवा वितरण एवं टूथ पेस्ट वितरण किया गया। इस उपलक्ष्य पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला, आईडीए उत्तर प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल सचिव, डॉ सचिन प्रकाश, सहायक सचिव डॉ संदीप शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।                 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही