AICBA अर्थात सौंदर्य मित्र संस्था का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 22 जनवरी को

  • AICBACON-23 में सौंदर्य हेल्थ से सम्बन्धित प्राख्यात विशेषज्ञ लेंगे भाग एवं करेंगे परिचर्चा

  • AICBA समारोह में प्रतिभाग करने वाले लड़के लड़कियों एवं ब्यूटिशियंश को विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण


नागरिक सत्ता, लखनऊ। आल इंडिया कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियंश एसोसिएशन अर्थात सौंदर्य मित्र संस्था का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह AICBACON-23 का भव्य आयोजन 22 जनवरी को होटल हिल्टन गार्डन गोमती नगर किया जाएगा जिसका उदद्याटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस समारोह में लगभग दो सौ चिकित्सक एवं सौंदर्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। समारोह में पांच अलग अलग राज्यों की ब्राइड की सजाकर प्रतियोगिता होगी जिसमें एआईसीबीए किंग और किंग कांसेप्ट में प्रथम आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। 

इस आशय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ए.के. सिंह, महांसचिव डॉ रमा श्रीवास्ताव, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ रस्मि मेहन, डॉ संजय अरोरा, डॉ साधना जग्गी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समारोह में सौंदर्य से सम्बन्धित शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दीप्ति जैन स्टेरॉयड क्रीम्स के उपयोग तथा दुरूपयोग पर चर्चा करेंगी साथ ही प्राचीन कालिक उपायों एवं वर्तमान में अपने को स्वस्थ, सुन्दर और लम्बी आयु तक सक्षम निरोग और कुशल बनाए रखने रखने के तौर तरीकों पर परिचर्चा की जाएगी जिसमें वरिष्ठ कॉस्मेटिक सर्जन प्रो एके सिंह, डॉ वैभव खन्ना, डॉ आदर्श कुमार, डॉ अनुपम सरन, मानसिक रोग विशेषज्ञ प्रो सुधीर कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एके जैन शामिल होंगे। बालों का टूटना रोकने, बाल उगाने के उपायों पर दिल्ली के डॉ ब्लोसम कोचर, डॉ शिरीन मर्चेन्ट तथा हरीश भाटिया बालों के विशेषज्ञ प्रकाश डालेंगे। 

डॉ रमा श्रीवास्तव ने कहा कि इस समारोह में स्वालम्बी बनने वाले लड़के लड़कियों एवं ब्यूटिशियंश के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है। इसमें प्रतिभाग करने वाले लड़के लड़कियों एवं ब्यूटिशियंश को प्रमाण भी दिया जाएगा जिसे वे अपने पार्लर में लगा सकते हैं। डॉ रमा ने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए लड़के लड़कियों एवं ब्यूटिशियंश के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, ऑनस्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही