भाषा विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की रोवर्स-रेंजर्स यूनिट ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के नेतृत्व में किया गया। यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी (रोवर्स-रेंजर्स) मो शारिक द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण दिलाई गयी। सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ सिद्धार्थ सुदीप एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ आमिना द्वारा किया गया।

साथ ही विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वयंसेवकों और छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर विश्वविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में प्रतिभागिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. शचीन्द्र शेखर, डॉ. जफरुन नकी, डॉ. अभय कृष्णा, डॉ. नसीब ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही