संदेश

हर प्रवासी "भारतीय" हमारा ब्रैंड एंबेसडर

चित्र
  (शाश्वत तिवारी: वरिष्ठ पत्रकार) हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर इंदौर में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन है, जिसकी शुरुआत 8 जनवरी से हो चुका है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई मंत्री और विदेशी महमान इंदौर पहुंचे।  इंदौर में आयोतजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा यहां उपस्थित प्रत्येक प्रवासी भारतीय ने अपने-अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। मुझे खुशी है कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन मध्य प्रदेश में किया जा रहा है, जिसे ‘भारत का हृदय’ भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी। मैं सभी भारतीय प्रवासियों को भारत का ब्रांड एंबेसडर कहता हूं। भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में आपकी भूमिका विविध है। आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग और साथ ही भारतीय मिलेट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। पीएम मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा- हमने कुछ महीने पहले भारत की आजादी के 75 सा

राजधर्म के साथ साथ धर्म कर्म में भी आगे विधानसभा अध्यक्ष

चित्र
लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने विधानसभा क्षेत्र कानपुर में भक्ति भजन का गान करते हुए एक अलग अंदाज में नजर आए। भजन गाते हुए भक्ति में लीन हो गए श्री महाना का यह रूप देखकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।  विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपनी विद्वत्ता और कार्यशैली से विधानसभा के सदस्यों में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। श्री महाना जब भी कहीं भजन चल रहा होता है वो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भक्ति रस में सराबोर होकर भजन में रम जाते हैं।

विदेश मंत्रालय का "सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं" अभियान, पीएम जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) विदेश मंत्रालय के 'सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं' अभियान को और शक्ति देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्मारक डाक टिकट जारी करने जा रहे हैं। 'सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं' अभियान का लक्ष्य विदेशों में रोजगार के लिए यात्रा करते समय सुरक्षित और कानूनी चैनलों का उपयोग करने के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है, ताकि अच्छी तरह से सूचित प्रवासी निर्बाध रूप से एकीकृत हो सकें और विदेश में सुरक्षित और उत्पादक रह सकें।  मंत्रालय के अनूठे अभियान को और अधिक गति देने के लिए 09 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे श्रमिक श्रेणी के प्रवासियों के सुरक्षित और कानूनी प्रवासन को समर्पित एक डाक टिकट जारी करेंगे। विदेश मंत्रालय विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के कमजोर वर्गों की धोखाधड़ी और अवैध भर्ती से चिंतित है, जो मुख्य रूप से खाड़ी देशों में एक प्रमुख भारतीय कार्यबल का गठन करते हैं। इसमें मजदूरों, घरेलू क्षेत्र के श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, गृहिणियों, ड्राइवरों, रेस्तरां श्रमिकों और अन्

आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को भोजन एवं कंबल वितरित किया

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय राजेश जयसवाल के साथ आलमबाग क्षेत्र में अवध चौराहे के पास बरामदे एवं रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को भोजन एवं कंबल वितरित किया। संगठन के पदाधिकारियों ने पैदल चलकर अलग-अलग स्थानों पर वास्तविक जरूरतमंदों को जो बरामदे में बिना समुचित बिस्तर के सो रहे थे उन जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन एवं कंबल वितरित किए। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया संगठन के पदाधिकारियों का लगातार यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जरूरतमंद वास्तविक पात्र लोगों की सहायता किया जा सके। भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में संगठन के नगर महामंत्री मोहित कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल जालान, सुमित कनोडिया, श्रीमती आरती कपूर शिखा जालान शामिल थे।

समितियों के माध्यम से विधायिका को और ताकतवर बनाया जा सकता हैः सतीश महाना

चित्र
विधायिका लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है, हम सबको मिलकर इसकी गरिमा को और बढ़ाना हैः सतीश महाना लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन में विधान सभा नव गठित समितियों नियम, संसदीय अनुश्रवण, याचिका, विशेषाधिकार समिति की (वर्ष 2022-2023) के उद्घाटन बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायिका लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम सबको मिलकर इसकी गरिमा को और बढ़ाना है। विधायिका में समितियों का बड़ा योगदान होता है। इन समितियों के माध्यम से विधायिका को और ताकतवर बनाया जा सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर इन समितियों को और मजबूत करने का काम करना है। जनता का काम करने से ही हमारा सम्मान होगा।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के स्तंभों में अक्सर विधायिका को ही सवालों के घेरे में रहना पड़ता है। समाज में फैली इस धारणा को हम सबको मिलकर बदलने की जरूरत है। इसके लिए समितियों के सदस्यों को मिलजुलकर काम करना होगा। जिससे समितियों की उपयोगिता बनी रहे।  श्री महाना ने कहा कि समितियों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किए जाने की जरूरत है। कुछ पुरानी याचिकाएं जो अप्रासंगिक हो चुकी है, उनको निरस्त किए

विधानसभा अध्यक्ष ने खतौली से नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई शपथ

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में मुजफ्फरनगर जनपद के विधानसभा क्षेत्र खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

सार(SAR) नर्सिंग कैरियर पॉइंट ने 100 से अधिक नर्सिंग छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
आगरा। सार (SAR) नर्सिंग कैरियर पॉइंट के 100 से अधिक नर्सिंग छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेश सक्सेना ने वेदमंत्रों के साथ वेदमाता गायत्री व सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। सार नर्सिंग कैरियर (निकट आचमन रेस्टोरेंट) भगवान टाकीज पर आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग शारीरिक प्रमुख संतोष खिरवार तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेश सक्सेना ने नर्सिंग स्टाफ के कर्तव्यों व उत्तरदायित्व बोध विषय पर प्रकाश डाला।  नर्सिंग स्टाफ कर्तव्य व उत्तरदायित्व विषय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा विभाग प्रचारक आनन्द कुमार का मुख्य प्रबोधन रहा। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग संघ चालक भवेन्द्र शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में SAR Nursing Career संस्थान के राजकीय चिकित्सा सेवाओं में स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व नर्सिंग आफीसर के पद पर 109 चयनित