भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ पर राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा लोकतंत्र के आधार भूत स्तम्भ के रूप में पंचायतों की भूमिका विषय पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी सहायक आचार्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विद्यार्थियों को पंचायती राज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सैयद हैदर अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने की एवं प्रो चांदना डे अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान संकाय के निदर्शन में इस कार्यक्रम का सयोजन डॉ ताबिन्दा सुल्ताना विषय प्रभारी राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही