एकेटीयू में मनाई गई बाबा साहब की जयंती

  • कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

  • बाबा साहब के नाम पर होगा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का मुख्य सभागार

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय समाज को एक नई दिशा दी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक ताने-बाने के लिए जो किया वह हमेशा हमें मजबूती देगा। 

कहा कि अपने शुरुआती जीवन की तमाम चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए वह अपनी लगन और मेधा की बदौलत अपने दौर में सर्वाधिक शिक्षित लोगों में एक बनें। उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा उन्होंने ना केवल सामाजिक बुराइयों को दूर करने का अथक प्रयास किया बल्कि अपने व्यक्तिगत व्यवहार से भी एक आदर्श स्थापित किया। हमेशा शोषितों, दलितों और महिलाओं की आवाज बने उनका कहना था कि कोई भी देश बिना महिलाओं के प्रगति के उन्नति नहीं कर सकता। बाबा साहब के रास्ते पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

बाबा साहब की जयंती पर कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सभागार का नाम डाक्टर अंबेडकर सभागार करने का एलान किया। कुलपति ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर सभागार होने पर यह विश्वविद्यालय के अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को हमेशा प्रेरित करेगा। 

कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रोफेसर मनीष गौड़, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही