उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अयोध्या में श्रीराम लला एवं हनुमान गढ़ी का पूजन एवं दर्शन किया

  •  उपराष्ट्रपति ने चल रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया 

  • उपराष्ट्रपति ने विजिटिंग पुस्तिका में लिखा कि श्रीराम लला गर्भगृह के दर्शन से मेरा जीवन मेरा परिवार धन्य हो गया

 

अयोध्या (नागरिक सत्ता)। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सपरिवार अयोध्या धाम में पहुंच कर रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन किया एवं आरती में भी भाग लिया। मंदिर के मुख्य अर्चक सतेन्द्र नाथ अन्य पुजारी सहयोगी के साथ मंत्रोचारण के साथ भगवान श्रीराम लला पूर्णिमा के विशेष दिवस पर पूजन अर्चन कराया। रामलला के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति ने अयोध्या के प्रसिद्व हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन किया। मुख्य महंत एवं संतों ने उपराष्ट्रपति को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं आर्शीवाद दिया। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति ने सरयू घाट पर परिवार सहित जल आचमन किया तथा मां सरयू का पूजन एवं दीपदान किया। 

इसके पूर्व उपराष्ट्रपति जब प्रेंसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या पहूंचे तो रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान आदि सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात अयोध्या मण्डल के आयुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, एडीजी जोन, रेलवे के डीआरएम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य गणों द्वारा भी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रीराम लला विराजमान मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रहे भव्य निर्माण कार्य, मंदिर स्थल का निरीक्षण एवं गर्भग्रह का दर्शन पूजन किया। उक्त अवसर पर एलईडी के माध्यम से तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय द्वारा एलएनटी एवं टाटा कन्संटेन्सी के अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण के बिन्दुवार, चरणबद्व निर्माण सम्बंधित बिन्दुओं पर जानकारी दी। उक्त अवसर पर तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख न्यासी डॉ विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र द्वारा सभी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत जिनेन्द्र दास, अनिल मिश्र, गोपाल व मंदिर से जुड़े अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एलएनटी के अधिकारी आदि उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने मंदिर निर्माण से जुड़े अभियंत्राओं, कर्मचारियों आदि अधिकारियों के साथ फोटो भी खिचवाया। उक्त अवसर पर राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित ट्रस्ट मण्डल एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार के अधिकारीग उपस्थित रहे। 

श्रीराम लला के दर्शन के समय विजिटिंग कमेंट पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा कि मेरा जीवन मेरे पत्नी एवं परिवार के सदस्य श्रीराम ललाजी गर्भग्रह के दर्शन से धन्य हो गया। भगवान राम सदियों से उच्च संस्कारों भारत की विरासत, संस्कृत, मानव परम्पराओं को मर्यादा के साथ बढ़ाने के लिए अराध्य है। पूरे भारत ही नही विश्व में इनके विचार, इनके संकल्प, इनके आदर्श विचार एवं व्यवहार को परम आदर के साथ लिया एवं माना जाता है। भगवान श्रीराम एवं बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए यह अद्वितीय होगा। इसके निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्वालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अयोध्या में परिवार सहित आना श्रीराम लला के गर्भग्रह में परिवार सहित माथा टेकना अपने को भाग्यवान मानत हूं। मैं प्रभु श्री राम के चरणों में पुनः प्रणाम करता हूं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही