प्रधानमंत्री के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में राजभवन से विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने आनलाइन सहभागिता की

लखनऊ (नागरिक सत्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विद्यार्थियों संग “परीक्षा पे चर्चा-2022” कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु राजभवन के गांधी सभागार में आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजभवन, जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपरसंड, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा राजभवन के अधिकारियों ने ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में भाग लिया।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने के सुपर टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को हमेशा परीक्षा को त्योहारों के रूप में लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप कभी भी घबराहट में परीक्षा न दें क्योंकि आप पहली बार परीक्षा नहीं दे रहे हैं। अब आप परीक्षा देते हुए आखिरी पड़ाव के करीब बढ़ रहे हैं। आपने पूरा समुद्र पार कर लिया है अब किनारे के पास आकर आपको डूबने का डर नहीं होना चाहिए इसलिए जो तैयारी की है, उस पर यकीन रखें, मोटिवेशन के लिए किसी की जरूरत नहीं, अपने किए पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें, माध्यम नहीं मन समस्या है, ध्यान से पढ़ें, एग्जाम जीवन के छोटे-छोटे पड़ाव हैं, परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है इसलिए खुद को तनाव में मत आने दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर बोझ न डालें तथा बेटा-बेटी में अंतर न करें। दोनों को समान अवसर दें।

प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का पूरे हिन्दुस्तान में जोरदार स्वागत हुआ है। इसे सरकार ने नहीं बल्कि नागरिकों और टीचर्स ने देश के भविष्य के लिए बनाया है। पहले हमारे यहां खेलकूद को एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता है, पर इस नीति के तहत वह शिक्षा का हिस्सा बन गया है। यानी बिना खेले कोई खिल और खुल नहीं सकता है।

भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया


भाषा विश्वविद्यालय के 20 छात्रों ने राजभवन में राज्यपाल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ. ममता शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर, बायोटेक्नोलॉजी और डॉ. उधम सिंह, सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग के साथ राजभवन में देखा। 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही