भाषा विश्वविद्यालय में विश्व अर्थ दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर आज भूगोल विभाग द्वारा ‘विश्व पृथ्वी दिवस‘ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार राय विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग रहे। 

कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी बायोटेक की रेचल पॉल को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर इकरा बीए इकोनोमिक्स तथा तृतीय स्थान पर राफे अहमद, बीएससी बायोटेक रहे। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को पुरस्कार के रूप में 500 रूपए, द्वितीय को 300 रूपए तथा तृतीय को 200 रूपए की धनराशि भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई। 

कार्यक्रम में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस पर एक व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रवीण कुमार राय ने विशेष व्याख्यान दिया एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, सहायक आचार्य, शिक्षा शास्त्र विभाग ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता में डॉ हारून रशीद, डॉ उधम सिंह तथा डॉ शालिनी राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ राहुल कुमार मिश्रा सहायक अचार्य अर्थशास्त्र विभाग द्वारा धन्यवाद दिया गया।

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तत्हीर फ़ातिमा द्वारा विद्यार्थियों के साथ परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही