जिलाधिकारी ने महिला कर्मी के साथ अश्लीलता के आरोप में सूचना विभाग के कर्मचारियों पर दर्ज कराया मुकदमा

उन्नाव। जिला सूचना कार्यालय में बतौर आउटसोर्सिंग कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत युवती के साथ अश्लीलता करने वाले उपनिदेशक सूचना और अन्य विभागीय कर्मियों के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट विजेता ने स्वयं पीड़िता के साथ सदर कोतवाली पहुँचकर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार से मिलकर पीड़िता ने आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट की तीसरी मंजिल पर बने सूचना विभाग के कार्यालय में ज्यादा लोगों का आना जाना नही रहता, यही कारण है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पूरा समय केवल मौजमस्ती में बिताते हैं।

पीड़ित युवती का आरोप है कि विभागीय सहयोगियों ने नशे में धुत होने के बाद कार्यालय का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ अश्लीलता की विरोध करने पर उसे बाहर भी नहीं निकलने दिया। किसी तरह उसने छूटकर नगर मजिस्ट्रेट विजेता और जिलाधिकारी के कार्यालय पहुँचकर आपबीती सुनाई, तो जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं पीड़िता के साथ सदर कोतवाली जाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराएं। पीड़िता की तहरीर पर सूचना विभाग में कार्यरत उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार व अन्य पुरुष कर्मियों पर धारा आईपीसी 354, 166 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही