‘नदी एवं जल स्रोत संरक्षण‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोक भारती उत्तर प्रदेश द्वारा संपूर्ण भारत में जल संरक्षण के लिए विशेष मुहिम ‘नदी एवं जल स्रोत संरक्षण अभियान‘ के अंतर्गत जल उत्सव माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लखनऊ एकेडमी हाई स्कूल, त्रिवेणीनगर में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजा राम फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी तथा लोक भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा की पृथ्वी पर ज्यादातर पानी समुद्र के रूप में है और समुद्र के पानी में खारांश है। बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी का  उपयोग भी बढ़ता चला जा रहा है।  शुद्ध जल बहुत सीमित मात्रा में है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्षा ऋतु का चक्र भी असमतल हो गया है। एक सर्वे के अनुसार दुनिया में भारत जल संकट से गुजरने वाला 13 वां देश है। इस से हमें पता चलता है कि भावी पीढ़ी बिना जल के कारण संकट से गुजरने वाली है। इसलिए हमें वर्तमान समय में जल संरक्षण करने की आवश्यकता आन पड़ी है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार ठाकुर श्रीश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की जल संरक्षण के लिए सबसे पहले शुरुआत खुद से करनी पड़ेगी। हमें हमारी दैनिक गतिविधियों के लिए कम से कम पानी का उपयोग करना पड़ेगा। क्योंकि हमारे द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास भी बड़ा परिणाम दे सकता है।

युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने कहा कि जल उत्सव माह के अंतर्गत विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की गई है। इसी के साथ स्कूलों में इस अभियान को प्रारंभ किया गया है। जिसमें स्कूल के बच्चे के साथ निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े और वह अपने परिवार एवं गांव में जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकें।

अभियान के संयोजक एवं राजाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित कश्यप ने कहा कि जल का जन से सीधा संबंध है, पानी का व्यर्थ उपयोग ना करना और पानी हो दूषित होने से बचाना उसे जल संरक्षण कहते है। दैनिक कार्य से लेकर, कृषि, कारखाने तक हर जगह पर पानी की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन आज पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई की वजह और ग्लोबल वार्मिंग के कारण से वर्षा चक्र का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके कारण दुनिया के कई देशों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

इस अवसर पर लखनऊ एकेडमी हाई स्कूल के प्रबंधक डॉ पंकज त्रिपाठी ने कहा की लोक भारती  व राजाराम फाउंडेशन द्वारा इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हम सब हिस्सा बनें। यह सौभाग्य की बात है आगे आने वाला समय जल संकट से जूझने वाला होगा इसलिए हम सब जल को बचाने का हर संभव बचाने का प्रयास करना होगा। अपने घर औऱ विद्यालय में एक एक बूंद को सहेजने का कार्य करें ताकि भविष्य सुरक्षित रहे। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चे उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही