एकेटीयू में मनाया गया विश्व आईपीआर दिवस

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब द्वारा विश्व आईपीआर दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। 

ऑनलाइन सत्र में जानी-मानी अन्तरराष्ट्रीय पेटेंट एजेंट स्पीकर व इनोव इंटलेक्ट की संस्थापक पूजा कुमार शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप में पेटेंट की भूमिका और उसके फायदे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार व्यक्तियों को उनके दिमाग की रचनाओं पर दिये गये अधिकार हैं। ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन और भौगोलिक संकेत जैसे विभिन्न प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकार पेटेंट हैं। 

उन्होंने कहा कि आईपी बौद्धिक संपदा के लिए है, जबकि आईपीआर बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए है। साथ ही उन्होंने आईपीआर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दीं। ऑनलाइन सत्र में इनोवेशन हब प्रभारी प्रो संदीप तिवारी, समन्वयक डॉ अनुज शर्मा भी जुड़े थे। ऑनलाइन सत्र का आयोजन इनोवेशन हब टीम ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही