ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस

  •  विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जो हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जज्बा क्लब के तहत किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जो हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। इसी क्रम में विज्ञान संकाय की डीन एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग डॉ तत्हीर फ़ातमा के नेतृत्व में छात्रों के लाभ के लिए गृह विज्ञान संकाय द्वारा की गई एक पहल है। 

इस श्रृंखला में हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने दी गई थीम पर रचनात्मक पोस्टर बनाए। रुचि पांडे छात्रा एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम पुरस्कार एवं मंताशा हफीज छात्रा बीए गृह विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। आज़मा परवीन और रिदा रहमान छात्रा बीएससी जू़लॉजी 2 सेमेस्टर को तीसरा पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के निर्णयात्मक मंडल में डॉ दोआ नकवी सहायक आचार्य, व्यवसाय प्रबंधन विभाग, डॉ रुचिता सुजय चौधरी सहायक आचार्य, जनसंचार और पत्रकारिता और डॉ श्वेता शर्मा सहायक आचार्य बीटेक विभाग द्वारा किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही