डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड, रजत और कांस्य पदक देकर किया गया सम्मानित

देवरिया (नागरिक सत्ता)। देवरिया जनपद के भिगारी बाज़ार स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 27 को रजत और 27 को ही कांस्य पदक स्कूल की तरफ से दिया गया। विद्यालय में शत प्रतिशत विधार्थी उत्तीर्ण रहे। विद्यालय टॉप करने वाले को तीन सेगमेंट में बांट कर ट्रॉफी दी गई।

प्री प्राइमरी सेक्शन में 99% अंक लेकर अंशु यादव प्रथम, 98.80%के साथ सूफियान आलम द्वितीय और 98.10% के साथ आरुषि तृतीय स्थान पर रही। कक्षा एक से तीन के सेक्शन में 98.30% अंक के साथ रितेश प्रथम, 95.80% के साथ ओंकार द्वितीय और 89.50% के साथ अभय खरवार, प्रियांशु बरनवाल और अनुष्का यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चार से छह के सेक्शन में 94.50% के साथ हर्षित कुमार प्रथम, 90% अंकित यादव द्वितीय और 85.5% के साथ दिव्या प्रजापति, मानवी सिंह और इशिता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव ने सभी असाधारण प्रतिभा वाले विद्यार्थियों और उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नया सत्र 2022-23 चार अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही