भाषा विश्वविद्यालय में सत्याग्रह दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा सत्याग्रह दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शिक्षा शास्त्र विभाग की डॉ नलिनी मिश्रा तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ ममता शुक्ला उपस्थित रही। 


कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की छात्रा मेहविश खान द्वारा किया गया। इसमे प्रथम स्थान राजनीति शास्त्र के मो कैफ, द्वितीय स्थान पर जर्नलिज्म एवं मास कॉम की छात्रा लक्ष्मी तथा तृतीय स्थान राजनीति शास्त्र के मो फिरदौस को मिला।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही